राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

VIRAL VIDEO: डॉक्टरों से उलझे नेताजी, थाने में पहुंचा मामला

झालावाड़ में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े प्रमोद शर्मा का एक विडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो डॉक्टरों के साथ उलझते नजर आए. जानकारी के अनुसार अब ये मामला थाने तक पहुंच गया है और डॉक्टरों की और से शिकायत थाने में दी गयी है.

जयपुर न्यूज, कोरोना वायरस, jaipur news, corona virus
डॉक्टरों से उलझे नेताजी

By

Published : Apr 18, 2020, 12:20 PM IST

जयपुर. देश अभी कारोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है, ऐसे में सरकार या पार्टी भले ही कोई भी क्यों न हो वो अपनी जनता को राहत देने का हर सम्भव प्रयास कर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से जिस तहर से डॉक्टर लड़ रहें है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो या फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट बार-बार धन्यवाद देते नजर आते है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के ही कुछ नेता ऐसे है जो इस समय में भी अपनी नेतागिरी चमकाने से बाज नहीं आ रहे है.

डॉक्टरों से उलझे नेताजी

अब तक देश में स्वास्थयकर्मियों के साथ जमात से जूड़े लोगों के ही बदसलूकी करने का मामला सामने आया था. वहीं, शुक्रवार में टोंक मेें भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया. लेकिन अब तक जनप्रतिनीधि कोरोना से लड़ाई में मिलकर काम कर रहे थे. अब सोशल मीडिया पर जो विडियो वायरल हुआ है वो कहता है कि कुछ जनप्रतिनीधी इस संकट काल में भी अपनी नेतागिरी दिखाने से बाज नही आ रहें. वहीं अगर नेता सत्ताधारी दल कांग्रेस का हो तो फिर सवाल ज्यादा खड़े हो जाते है.

पढ़ेंःप्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर, जल्द निकलेगा कोई हलः CM गहलोत

दरअसल, ऐसा ही एक मामला सामने आया है झालावाड़ का, जहां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े प्रमोद शर्मा का एक विडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो डॉक्टरों के साथ उलझते नजर आए. प्रमोद शर्मा डॉक्टरों को ये कहते है कि 6 की संख्या में ग्रुप बनाकर क्यों बैठे हो उसके बाद डॉक्टर उन्हें इस विडियों में बता भी रहें है कि जहां की आप बात कर रहें है वहां इतनी संख्या में बैठ ही नहीं सकते.

मामला पहुंचा थाने में...

इस जवाब पर नेताजी का पारा और भी चढ़ जाता है और नेताजी डॉक्टरों से कहते है कि अस्पताल में होने के बाद भी उन्होंने गलव्स और कैप क्यों नही लगायी है तो डॉक्टर कहतें है कि वो सर्जरी नहीं कर रहें है. इसके बाद नेताजी फिर डॉक्टरों से बोलते है कि में कई पीएचसी में जायजा लेकर आ रहा हूं, जहां डॉक्टर गलव्स, कैप और मास्क लगाकर रहतें है. इस पर डॉक्टरों ने नेताजी से कहा, कि आपने एन 95 मास्क पहन रखा है क्या डॉक्टरों के लिए भी ये उपलब्ध करवाओंगे. इस बात पर नेताजी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो उन्हें धमकाते हुए कहते है, कि ये फालतू बातें मेरे सामने मत करना. जानकारी के अनुसार अब ये मामला थाने तक पहुंच गया है और डॉक्टरों की और से शिकायत थाने में दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details