जयपुर.राजधानी जयपुर में कोरोना (Corona in Jaipur) मरीजों के आंकड़े फिर से बढ़ने लगे हैं. सोमवार को शारजाह से जयपुर पहुंचा एक यात्री कोरोना पॉजिटिव मिला, जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. यात्री चेकिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा और स्वास्थ्य एजेंसियों ने यात्री को आरयूएचएस अस्पताल भिजवाया.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 3:25 बजे एयर अरबिया की फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी. यात्रियों के चेकिंग के दौरान एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया. बताया जा रहा है कि यात्री अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लेकर पहुंचा था, जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है.
पढ़ें- जयपुर में ओमीक्रोन का विस्फोट : दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार समेत 9 मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि..
बता दें, रविवार को राजधानी जयपुर में 9 मरीजों में नया वेरिएंट (Omicron cases in Jaipur) देखने को मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि की है.
भंडारी ने कहा कि 9 मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट देखने को मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए 4 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. दरअसल यह चारों मरीज कोविड-19 संक्रमित थे. ऐसे में जब इन मरीजों कि कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई तो अन्य 5 मरीज भी इनके संपर्क में आए जिनकी जांच के बाद यह 5 मरीज भी संक्रमित भी पाए गए.
पढ़ें- Parsadilal meena kota visit: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा चिंतित, कहा- हर मरीज की कराई जाएगी जिनोम सीक्वेंसिंग
ऐसे में इन 9 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट आने के बाद यह कंफर्म हुआ कि यह सभी मरीज कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित हैं. फिलहाल एहतियात के तौर पर इन मरीजों को आर यू एच एस अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल इन सभी मरीजों की हालत ठीक है और सभी मरीज एसिंप्टोमेटिक बताए जा रहे हैं. इन 9 मरीजों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.