राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में एक नर्सिंगकर्मी ने डांस कर बढ़ाया अपने साथियों का मनोबल - अजमेर जेएलएन अस्पताल

अजमेर जेएलएन अस्पताल के एक नर्सिंगकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें नर्सिंगकर्मी बेहतरीन डांस कर अपने साथियों का हौसला बढ़ा रहे हैं.

कोरोना वायरस Ajmer news
नर्सिंगकर्मी ने डांस कर हौसला बढ़ाया

By

Published : Apr 4, 2020, 8:54 PM IST

अजमेर.देश में कोरोना वायरस से जंग में जहां एक तरफ स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात जुटे हैं. वहीं रोज स्वास्थ्यकर्मियों के हौसला बढ़ाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें वो लोगों और अपने साथियों का इस संकट की घड़ी में मनोबल बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में जेएलएन अस्पताल के एक नर्सिंग कर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जो अपने डांस से सबकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं.

नर्सिंगकर्मी ने डांस कर हौसला बढ़ाया

जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात मनावता की सेवा में जुटे हैं. उसी बीच डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों के अलग-अलग वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने लगे हैं. जिसमें वे लोगों का और अपने साथियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. ऐसा ही अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल से एक नर्सिंग कर्मी के डांस का वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें.Corona से लड़ाई के लिए बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का बड़ा कदम, CM रिलीफ फंड में दी 61.9 लाख की राशि

नर्सिंगकर्मी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों का इस वीडियो के जरिए हौसला बढ़ाना चाहते हैं. उनका कहना है कि वे ये संदेश देना चाहते है कि कोरोना से कोई डरे नहीं, सभी उनके साथ है और जीत हमारी ही होगी. वहीं उनका डांस का ये वीडियो सोशल साइट पर खूब सराहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details