राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: अकेलगढ़ हैडवर्क्स पर स्थापित होगा नया ट्रांसफार्मर, 14 अक्टूबर को शहर के आधे से ज्यादा हिस्से में नहीं होगी जलापूर्ति - कोटा हिंदी न्यूज़

अकेलगढ़ हैडवर्क्स पर जीएसएस पर 6.3 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे पाइप लाइनों की मेंटेनेंस के कार्य के चलते शहर के आधे से ज्यादा हिस्से की जलापूर्ति का शट डाउन 14 अक्टूबर को रहेगा. ऐसे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे 14 तारीख के पहले ही अपने घर में पानी का स्टोरेज कर लें, ताकि उन्हें परेशानी नहीं हो.

Kota news, kota hindi news
अकेलगढ़ हैडवर्क्स पर स्थापित होगा नया ट्रांसफार्मर

By

Published : Oct 13, 2020, 12:08 PM IST

कोटा.शहर के अकेलगढ़ हैडवर्क्स पर जीएसएस पर 6.3 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे पाइप लाइनों की मेंटेनेंस के कार्य के चलते शहर के आधे से ज्यादा हिस्से की जलापूर्ति का शटडाउन 14 अक्टूबर को रहेगा.

ऐसे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे 14 तारीख के पहले ही अपने घर में पानी का स्टोरेज कर लें, ताकि उन्हें परेशानी नहीं हो. इसके बाद 15 अक्टूबर को जलापूर्ति वापस सुचारू हो जाएगी. पीएचईडी के अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने जारी की सूचना के अनुसार नए कोटा क्षेत्र में संपूर्ण एरिया की जलापूर्ति इससे प्रभावित होगी.

यह भी पढ़ेंःबड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या

इसमें दादाबाड़ी, बसन्तविहार, महावीर नगर और महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, स्वामी विवेकानंद नगर, विवेकानंद नगर, श्रीनाथपुरम, यूआईटी कॉलोनी-गणेश नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम, बोम्बे योजना, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, विज्ञान नगर सेक्टर 1 से 7, सम्पूर्ण संजय नगर, उड़िया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, तलवण्डी, इन्द्राविहार, कंसुआ, श्रीरामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इंदिरा गांधी नगर, प्रेम नगर, गोविन्द नगर, सूर्य नगर शामिल है.

वहीं अनन्तपुरा, कोलीपाडा, गोबरिया बावड़ी, आईपीआईए, इन्दिरा गांधी कॉलोनी, विज्ञान नगर, रंगबाड़ी योजना, वीर सावरकर नगर, हरिओम नगर, बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी नगर, पंडित दीनदयाल नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, कोटड़ी गोवर्धनपुरा, वल्लभ बाड़ी, वल्लभनगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, साजीदेहड़ा, आपीएस कॉलोनी, कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, त्रिपुरा, घंटाघर, चन्द्रमा, रामपुरा, जवाहर नगर, शक्तिनगर, प्रतापनगर, शास्त्रीनगर, सीएडी कॉलोनी के एरिया में भी जलापूर्ति नहीं होगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details