जयपुर. रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े को सख्त करते हुए अब प्रदेश लॉकडाउन की तरफ बढ़ निकला है. राजधानी में भी सख्ती नजर आ रही है. वहीं निगम प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. निगम लॉकडाउन में अब सख्त भी हुआ है, और प्रत्येक वार्ड में प्रोटोकॉल की पालना के लिए एक प्रभारी भी नियुक्त किया गया है.
हेरिटेज नगर निगम के स्वास्थ्य उपायुक्त आशीष कुमार पढ़ेंःSpecial: डायबिटीज मरीजों के लिए 'ब्लैक फंगस' बड़ा खतरा, कोरोना से ठीक होने के बाद भी आ सकते हैं चपेट में
सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. हेरिटेज नगर निगम के स्वास्थ्य उपायुक्त आशीष कुमार के अनुसार निगम की पहली मंशा गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने की है. जिसमें विवाह प्रोटोकॉल को लेकर के गाइडलाइन निर्धारित की गई है. होटल और मैरिज गार्डन में शादी समारोह ना हो, इसके लिए हर वार्ड में एक-एक प्रभारी नियुक्त किया गया है. जिसमें सीएसआई से लेकर रेवेन्यू ऑफिसर तक अधिकारी कर्मचारियों को लगाया गया है. प्रभारी विवाह प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना हो ये सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने कहा कि चूंकि इस वक्त सार्वजनिक परिवहन पर भी रोक लगी हुई है. इसका मतलब ये नहीं कि अनावश्यक रूप से लोग सड़कों पर घूमते पाए जाएं. इस पर लगाम लगाने के लिए सतर्कता शाखा को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि लोगों को उनके घर के आसपास ही कंटेंट किया जाए. इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए डीपीआर ने नए जिंगल्स दिए हैं. जिनको 75 ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के माध्यम से प्रसारित करने के साथ ही एफएम-रेडियो पर भी दिए गए हैं.
पढ़ेंःSPECIAL : 31 मई तक होने वाली 13000 शादियों के लिए मांगी गई परमिशन...फेरे फिर हो जाएंगे, जिंदगी न मिलेगी दोबारा
वहीं, कंटेनमेंट एरिया, सार्वजनिक स्थान और पॉजिटिव मरीजों के घरों पर भी निगम प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके लिए 3 दिन पहले ही करीब 10 हज़ार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट कोटा से प्राप्त हुआ है. और इसकी पर्याप्तता लगातार बनी हुई है. प्रयास यही है कि प्रत्येक शिकायत का समय से निस्तारण किया जा सके.
लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रांसपोर्टेशन पर पाबंदी नहीं लगाई गई है. इसलिए फिलहाल श्मशान घाटों में किसी भी तरह की लकड़ी की किल्लत नहीं आ रही. इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा चूंकि आदर्श नगर और चांदपोल श्मशान घाट कोविड-19 मृतकों का भी अंतिम संस्कार हो रहा है, ऐसे में यहां किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसका ध्यान रखते हुए पंखे और वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद यदि किसी को कोई शिकायत रहती है, तो निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू है. बहरहाल, प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए मुस्तैद है. जरूरी है, आम जनता भी लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालना करें.