जयपुर.राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में चलती वैन में आग लग गई. कार सवार लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए कार से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई.
आगजनी की घटना सिविल लाइंस इलाके में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) के बंगले के पास हुई. वीआईपी इलाके में आगजनी की घटना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. तुरंत दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. दरअसल कार सोडाला से सिविल लाइंस फाटक की तरफ जा रही थी. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह के बंगले के पास आते ही कार के बोनट में स्पार्क हुआ और चिंगारी निकलने लगी. देखते-देखते आग लगना शुरू हो गई. इतने में कार में सवार चालक समेत अन्य लोग तुरंत कूदकर बाहर निकल गए और कार भभक गई. कार में एलपीजी गैस किट लगा हुआ था, जिसकी वजह आग ज्यादा भभक गई. देखते-देखते कार आग का गोला बन गई. जोरदार आग को देखकर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. दमकल ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.