जयपुर.पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए बदमाशों की गाड़ी को घेरकर बदमाशों पर काबू पाया. तीन बदमाश एक चोरी की कार में भट्टा बस्ती क्षेत्र में शुक्रवार तड़के 4 बजे घूम रहे थे. बदमाशों के क्षेत्र में घूमने की सूचना मिलने पर भट्टा बस्ती थाने का गश्ती वाहन लंकापुरी पहुंचा, जहां पुलिस की चेतक गाड़ी को देखकर बदमाशों ने अपनी कार को भगाना शुरू कर दिया. पुलिस बदमाशों की गाड़ी का पीछा करने लगी और बदमाश अपनी गाड़ी को तेजी से भगाते हुए शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित कांवटिया सर्किल को पार कर लिया.
इस दौरान भट्टा बस्ती चेतक वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, जिस पर शास्त्री नगर थाने की चेतक भी मौके पर पहुंची और बदमाशों की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त भी कर दिया और भागने का पूरा प्रयास किया. पुलिस ने भी लगातार बदमाशों का पीछा करना जारी रखा और एक संकरी गली में बदमाशों की गाड़ी को आगे और पीछे से घेरकर रुकवाया. खुद को दोनों तरफ से घिरा देखकर बदमाश कार से उतरकर भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और साथ ही उनकी कार को भी सीज कर लिया.