राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फिल्मी अंदाज में पीछा कर दबोचे बदमाश, बदमाशों ने टक्कर मार की पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त - अपराध

राजधानी के भट्टा बस्ती थाना इलाके में शुक्रवार तड़के पुलिस ने एक कार में सवार तीन बदमाशों का फिल्मी अंदाज में पीछा किया और उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया. इस दौरान बदमाशों ने अपनी गाड़ी से पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त भी किया.

bhatta basti  badmash  jaipur latest news  crime in jaipur  जयपुर की ताजा खबर  क्राइम की बड़ी खबरें  क्राइम न्यूज  राजस्थान में क्राइम  अपराध  बदमाश गिरफ्तार
फिल्मी अंदाज में पीछा कर दबोचे बदमाश

By

Published : May 21, 2021, 5:34 PM IST

जयपुर.पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए बदमाशों की गाड़ी को घेरकर बदमाशों पर काबू पाया. तीन बदमाश एक चोरी की कार में भट्टा बस्ती क्षेत्र में शुक्रवार तड़के 4 बजे घूम रहे थे. बदमाशों के क्षेत्र में घूमने की सूचना मिलने पर भट्टा बस्ती थाने का गश्ती वाहन लंकापुरी पहुंचा, जहां पुलिस की चेतक गाड़ी को देखकर बदमाशों ने अपनी कार को भगाना शुरू कर दिया. पुलिस बदमाशों की गाड़ी का पीछा करने लगी और बदमाश अपनी गाड़ी को तेजी से भगाते हुए शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित कांवटिया सर्किल को पार कर लिया.

इस दौरान भट्टा बस्ती चेतक वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, जिस पर शास्त्री नगर थाने की चेतक भी मौके पर पहुंची और बदमाशों की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त भी कर दिया और भागने का पूरा प्रयास किया. पुलिस ने भी लगातार बदमाशों का पीछा करना जारी रखा और एक संकरी गली में बदमाशों की गाड़ी को आगे और पीछे से घेरकर रुकवाया. खुद को दोनों तरफ से घिरा देखकर बदमाश कार से उतरकर भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और साथ ही उनकी कार को भी सीज कर लिया.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा में पुलिस के सामने ही लाठी भाटा जंग

बदमाशों ने कानोता से चुराई कार और सूअर चुराने पहुंचे भट्टा बस्ती

पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बदमाशों ने कानोता थाना इलाके से यह कार चुराई है. कार चुराने के बाद बदमाश सूअर चुराने के लिए भट्टा बस्ती थाना इलाके में पहुंचे थे. इससे पहले कि वह सूअर चुराते पुलिस की निगाह उन पर पड़ गई. इसके बाद पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने कार को भगाना शुरू कर दिया. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के खिलाफ करीब एक दर्जन चोरी, नकबजनी और मारपीट के प्रकरण दर्ज होना सामने आया है. फिलहाल, पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details