बक्सर. हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक ऐसी ही घिनौनी वारदात बक्सर से सामने आई है. जहां एक किशोरी की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, फिर उसका शव जला दिया गया. आशंका है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया.
पुलिस को दी थी सूचना
बताया जा रहा है कि सोमवार को दिन में नगर थाना क्षेत्र में परिजनों ने घर से एक किशोरी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. जिसमें परिजनों ने बताया है कि किशोरी घर के दरवाजे पर खड़ी किसी अंजान व्यक्ति के साथ बात कर रही थी. जिसे घरवालों ने नजरअंदाज कर दिया.
पढ़ें- गाजियाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, वजह दिल दहलाने वाला है...