जयपुर.मकर सक्रांति के बाद भी राजधानी जयपुर में पतंगबाजी का दौर जारी है और आए दिन पतंगबाजी और मांझे के कारण लोग घायल होते रहते हैं. ऐसे में जयपुर में मांझे के कारण बाइक पर चल रहे एक व्यक्ति की गर्दन कट गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज करवाया गया है.
दरअसल, मामला राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके का है. जहां बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति के सामने अचानक मांझा आ गया और उसकी गर्दन को काटते हुए सांस की नली तक पहुंच गया. ऐसे में स्थानीय लोगों ने घायल हुए व्यक्ति को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है.