जयपुर.प्रदेश में युवक की तरफ से नाबालिग को धमकी देने का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि युवक ने नाबालिग बच्ची से दोस्ती करने और अकेले में मिलने को कहा, लेकिन नाबालिग ने इंकार कर दिया. जिसके बाद युवक ने उसे बदनाम करने की धमकी दे डाली. धमकी से बालिका काफी डर गई. जिसके बाद उसने इस बारे में अपने परिजन को बताया.
बालिका के परिजनों ने इस बारे में शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला शाहपुरा थाना इलाके का है, जहां पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. शाहपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार ख्यालिया ने बताया कि नाबालिग के पिता ने शाहपुरा थाने में राजसमंद के केलवा थाना क्षेत्र के रोजगट्टी तन बासना निवासी उदयलाल गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ेंः प्रतापगढ़ में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी फरार