राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जाको राखे साइयां...युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन, लेकिन खरोंच तक नहीं आई

स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से मालगाड़ी के नीचे फंसे युवक की जान बच गई. वैसे युवक ने भी अपनी जान के खातिर ट्रैक के बीच इस कदर अपने शरीर को रखा कि उसे खरोंच तक नहीं आई.

bihar news  jamui news  latest news  jamui railway station  The young man survived  A man stuck in railway track
कमजोर दिल वाले VIDEO न देखें

By

Published : Jan 8, 2020, 8:35 AM IST

जमुई/जयपुर.दानापुर रेल मंडल के जमुई रेलवे स्टेशन पर उस समय सभी की सांसे थम गईं, जब रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से गुजर रहा एक यात्री ट्रैक में फंस गया. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी. स्टेशन पर मचे हल्ले के बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन रुकवाकर यात्री की जान बचाई.

कमजोर दिल वाले VIDEO न देखें

जमुई स्टेशन के नई दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार करते समय यात्री का संतुलन बिगड़ गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उसी दौरान ट्रेन चल पड़ी. इसके बाद यात्री ट्रैक के बीच में लेट गया. वहीं, स्टेशन मास्टर ने तत्काल लोको पायलट को सूचित करते हुए ट्रेन रुकवा दी. इसके बाद तो मानों यात्री की जान में जान आई और वो तुरंत ट्रैक और ट्रेन के बीच से निकलकर प्लेटफार्म की ओर भागा.

  • स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद लिया. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नवजात बच्चों की मौत पर चिंतित हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए निर्देश, मांगी रिपोर्ट

क्या बोले स्टेशन प्रबंधक...

घटना के बारे में पुष्टि करते हुए स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि एक शख्स रेल ट्रैक से प्लेटफार्म बदल रहा था. इस दौरान वह मालगाड़ी के नीचे आ गया. जबकि शोर मचाने के बाद सूझबूझ से ट्रेन को रुकवाया गया. लेकिन जैसे ही ट्रेन रुकी वह शख्स फरार हो गया. हालांकि, जमुई स्टेशन परिसर में लगातार घोषणा कराई जाती हैं कि लोग सीढ़ी के माध्यम से प्लेटफार्म बदलें, लेकिन लोग लापरवाही बरतते हैं. जबकि फरार हुए शख्‍स की पहचान होने के बाद उस पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details