जयपुर.राजधानी में वाहन चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं और घर के बाहर पार्क किए गए वाहन भी चोरों के निशाने पर हैं. राजधानी जयपुर से प्रतिदिन औसतन 15 वाहन चोरी हो रहे हैं जिनमें 12 दोपहिया तो वहीं 3 चौपहिया वाहन शामिल है. हालांकि पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर वाहन चोरों को दबोच भी रही है लेकिन इसके बावजूद भी राजधानी में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में कार चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें फुटपाथ पर सो रहे एक बदमाश ने कार चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश की यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
कार चोरी का सीसीटीवी वीडियो हवा महल रोड पर घर के बाहर लाइन से खड़ी गाड़ियों के सामने एक व्यक्ति फुटपाथ पर चद्दर ओढ़ कर सो रहा था जो अचानक से उठा और घुटनों के बल बैठकर घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के पास जाकर उनके लॉक खोलने का प्रयास करने लगा. इस दौरान बदमाश एक गाड़ी का लॉक खोलने में सफल हो गया और फिर उसके बाद फुटपाथ पर रखा अपना सामान समेटकर कार में रख लिया. बदमाश ने कार को पहले धक्का मार कर मेन रोड पर खड़ा किया और फिर उसके बाद उसके अंदर बैठ कार स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया.
पढ़ेंःसाइको कॉलर ने उड़ाई महिलाओं की नींद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदमाश की यह तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. कार चोरी के संबंध में हवा महल रोड शिरहड्योढ़ी बाजार निवासी प्रियांक सिंह यादव ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र है कि चोरी हुई कार प्रियांक के पिता तेज सिंह यादव के नाम से रजिस्टर्ड है. कार स्टार्ट होने की आवाज सुन घर में लोगों की जांच ना हो जाए इसे ध्यान में रखते हुए बदमाश ने कार को पार्किंग में ही स्टार्ट ना कर उसे मेन रोड पर ले जाने के बाद स्टार्ट किया और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी हुई.