जयपुर. शहर में मंगलवार सुबह एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की मदद से युवक को टावर से नीचे उतारने के प्रयास में जुट गई.
शहर के पॉश इलाके पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के पास स्थित बीएसएनएल हेड क्वार्टर में लगे टावर पर ये सिरफिरा युवक चढ़ गया. जिसको नीचे उतरने के लिए पुलिस के आलाधिकारी उससे समझाइश कर रहे है. वहीं दूसरी ओर सिविल डिफेंस की टीम ने अपना जाल बिछा दिया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई है. फिलहाल सिविल डिफेंस टीम के सदस्य युवक को बातों में लेकर उस तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है, लेकिन युवक अपनी जिद पड़ अड़ा हुआ है.