जयपुर.राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो जयपुर के दिल्ली रोड स्थित पीली की तलाई मोड़ के पास एक ढाबे का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक वृद्ध रात के अंधेरे में मजदूरी करता नजर आ रहा है. वृद्ध के हाथों में जंजीरे बंधी हुई है.
वीडियो देखकर लोग बंधक बनाकर जबरन काम करवाने का कयास लगा रहे हैं. किसी ने इस दर्दनाक दृश्य को देखकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. डीसीपी परिस देशमुख के निर्देशों के बाद आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू की गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग के हाथों से जंजीरे खोल दी गई थी. पुलिस बुजुर्ग और ढाबा मालिक को थाने लेकर पहुंचे, जहां पर पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग व्यक्ति दिमागी रूप से असंतुलित हालत में है, जिसे किसी अन्य व्यक्ति ने नहीं बांधा था. बुजुर्ग ने स्वयं ही जंजीर से अपने हाथ बांध लिए थे. बुजुर्ग के परिवारजनों को भी बुलाकर मामले में जानकारी लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.