जयपुर. लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो गई है. पहले 21 दिन फिर 19 और अब तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा. लॉकडाउन 3.0 पर मिली कुछ छूट की वजह से सड़कों पर काफी संख्या में लोग निकल रहे हैं. ऑफिस जाने वाले समय में हर चौराहे पर निकलते हुए दिख रहे हैं.
लॉकडाउन 3 में नए नियम कायदे लगे हैं, जिसके तहत चारपहिया वाहन में ड्राइवर के समेत तीन लोगों से ज्यादा सफर नहीं कर सकते. वहीं मोटर साइकिल, स्कूटर पर एक व्यक्ति से ज्यादा सफर नहीं कर सकते हैं. हालांकि इन नियमों का पालन तो लोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन राजस्थान में सोमवार को 123 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें राजधानी जयपुर में 12 और जोधपुर में सर्वाधिक 73 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं.