राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजीबोगरीब वारदात: 'हनुमान' का नाम सुन हुआ आग बबूला, मजदूर को उतारा मौत के घाट - murdered in Jaipur

जयपुर में एक व्यक्ति ने हनुमान नाम के मजदूर की हत्या कर दी. साथी मजदूर हनुमान को साथ ले जाने की बात कर रहे थे आरोपी को लगा कि ये इस स्थान पर निवास करने वाले भगवान हनुमान को ले जाने की बात कर रहे हैं. जिससे गुस्सा कर उसने मजदूर की हत्या कर दी.

murdered in Jaipur, जयपुर में हत्या
हनुमान नाम के मजदूर की हत्या करने वाला आरोपी

By

Published : Aug 17, 2021, 9:26 PM IST

जयपुर.राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. एक व्यक्ति ने केवल नाम के भ्रम में एक मजदूर की निर्मम हत्या कर दी. दरअसल एक निर्माणाधीन मंदिर परिसर में न तो भगवान हनुमान की मूर्ति है न ही मंदिर है, लेकिन महिपाल चौधरी नाम के व्यक्ति को ऐसा लगता है कि यहां भगवान हनुमान निवास करते हैं. रात को जब सारे मजदूर काम खत्म कर के घर जाने की तैयारी में थे और साथी मजदूर जिसका नाम हनुमान है उसे ले जाने की बात कर रहे थे.

पढ़ेंःचाकसू में बड़ा हादसा, हरियाणा डिपो की बस खाई में गिरी...14 घायल

इसी दौरान आरोपी व्यक्ति को लगा कि ये लोग यहां निवास करने वाले भगवान हनुमान को ले जाने की बात कर रहे हैं. इसी शक में आरोपी ने हनुमान नाम के मजदूर के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्यारे को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने पुलिस को जो बयान दिए उसे सुनकर एक बार पुलिस के आला अधिकारी भी चकरा गए. हत्यारे ने पुलिस को यह बयान दिए हैं कि वह भगवान हनुमान का भक्त है और जिस परिसर में मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है वहां भगवान हनुमान का निवास है. कारीगर अपने साथ हनुमान जी महाराज को लेकर जा रहे हैं इसी अंदेशे से हत्यारे ने शक के आधार पर लोहे के सरिए से कारीगर हनुमान प्रजापत के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम नगर थाना इलाके के बृजलालपुरा मोक्ष धाम में निर्माणाधीन शिव मंदिर में मार्बल फिटिंग का काम चल रहा है जहां पर अनेक कारीगर काम कर रहे हैं. सोमवार रात 8 बजे काम खत्म करने के बाद कारीगर निर्माणाधीन मंदिर के पास पानी के पाइप से हाथ मुंह धो कर बाइक से घर जाने के लिए तैयार हुए. इस दौरान एक कारीगर हनुमान प्रजापत हाथ मुंह धोने के लिए गया और 10 मिनट तक वापस नहीं लौटा. इस दौरान महिपाल चौधरी नाम के एक व्यक्ति ने शोर मचा कर मोक्ष धाम के चौकीदार को आवाज लगाई और कहा कि एक मजदूर नीचे गिरा हुआ है उसे जाकर संभालो.

पढ़ेंःभीलवाड़ा में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इस पर चौकीदार और अन्य कारीगर भागकर निर्माणाधीन शिव मंदिर के पास पहुंचे तो देखा कि कारीगर हनुमान बजरी के ढेर पर अचेत पड़ा हुआ है जिसके सिर से काफी खून बह रहा है. इसके बाद कारीगर हनुमान को उसके भाई और अन्य रिश्तेदार एक ऑटो से नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने हनुमान की हालत बेहद गंभीर होने पर एसएमएस अस्पताल ले जाने की सलाह दी.

एसएमएस अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने हनुमान प्रजापत को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के भाई ने घटना के वक्त निर्माणाधीन मंदिर के पास मौजूद महिपाल चौधरी पर हत्या करने का शक जताया. पुलिस में जब महिपाल चौधरी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करने की वारदात कबूल की. फिलहाल पुलिस हत्यारे से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details