जयपुर.राजधानी में 4 महीने पहले चौमूं हाउस सर्किल पर सीवर लाइन टूटने के बाद सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया था. कुछ इसी तरह का हादसा वैशाली नगर में हुआ है, जहां करीब 15 फीट गहरा और 40 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया. गनीमत ये रही कि लॉकडाउन के कारण शहर में आवाजाही बहुत ही कम है और जिस समय ये हादसा हुआ तब वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था.
वैशाली नगर इलाके में पानी के प्रेशर के चलते लाइन टूटने के बाद, पानी सड़क के अंदर ही अंदर बहने से मिट्टी का कटाव हो गया और यहां सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया. पानी के बहाव के कारण लाइन के नीचे ही करीब 6 फीट का गड्ढा हो गया, जबकि लाइन के ऊपर सड़क तक करीब 9 फीट जमीन धंस गई. इसके कारण करीब 40 फीट की चौड़ाई में सड़क टूट गई. सड़क धंसने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर आसपास की आवाजाही को रोक दिया.