बालेसर (जोधपुर). कस्बे के न्यायालय परिसर में वृहद विधिक शिविर का आयोजन हुआ. यह शिविर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला और तालुका विधिक सेवा समिति बालेसर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ. जिसमें समस्त विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया, जहां उनको सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा दिया गया. वहीं, इस शिविर में 1500 लोगों ने भाग लिया.
बालेसर में विशाल विधिक सेवा शिविर का हुआ आयोजन कस्बे के न्यायालय परिसर में आयोजित हुए वृहद विधिक सेवा शिविर का मां सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुऐ मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जोधपुर जिला सेशन न्यायाधीक्ष चन्द्र कुमार सोनगरा ने कहा की इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से गरीब लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को फायदा पहुंचाना है. गरीब और असहायों की मदद करना ही विधिक सेवा का लक्ष्य है. वहीं, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव समरेन्द्रसिंह सिखरवार ने शिविर का स्वागत, उद्बोधन, शिविर की आवश्यकता और प्रस्तावना से अवगत कराया.
पढ़ेंः हैदराबाद दुष्कर्म कांड: प्रदेशभर में आक्रोश, युवाओं ने की दरिंदों को जल्द सजा देने की मांग
इस मौके पर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट अंकित रमन, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के देवकुमार खत्री, बालेसर न्यायाधीक्ष और तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश बाकोलिया, बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, राजस्थान पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराम जरमल, महिला बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक उषा मिश्रा, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतापसिंह राठौङ, विकास अधिकारी सी.एच.कामठे ने कार्यक्रम को समबोधित करते हुऐ शिविर में होने वाले कार्यो और विभिन्न विभागों की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागवार को जानकारी दी.
पढ़ेंः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भीलवाड़ा दौरा, छात्रसंघ कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
वहीं, इस मौके पर अतिथियों की ओर से दिव्यांगों को ट्राई साईकले, चश्मे, मच्छरदानी, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, पालनहार योजना के यूडीआईडी कार्ड, विभिन्न पेंशन योजनाओं के पीपीओ, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, महिला नसबंदी के चेक, जॉब कार्ड का वितरण किया गया.