जयपुर. प्रदेश में रविवार को रीट भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. राजधानी जयपुर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे. रीट परीक्षा खत्म होते ही बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ती हुई नजर आई. बस के अंदर सीट पर जगह नहीं मिलने के कारण कई अभ्यर्थी बसों की छतों पर बैठकर सफर करते हुए नजर आए.
बस की छत पर अभ्यर्थियों को बैठने से खतरे की आशंका को देखते हुए परिवहन और रोडवेज विभाग के अधिकारी अभ्यर्थियों से समझाइश करके उन्हें नीचे उतारने का प्रयास करते हुए नजर आए. हालांकि, घर पहुंचने की जल्दी बाजी में अभ्यर्थी बसों की छतों पर ही बैठे रहे. महिलाओं को बसों में सीट उपलब्ध करवाई गई. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्थाएं की गई.
जयपुर शहर के बाहर अस्थाई रूप से बस स्टैंड स्टैंडों की व्यवस्था की गई. अस्थाई बस स्टैंडों से रोडवेज और प्राइवेट बसों का संचालन किया गया. जिससे शहर के अंदर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हो सके. रोडवेज और प्राइवेट बसों में रीट परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है. जिसके चलते राजधानी जयपुर में रीट अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखने को मिली.
सीएम ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद
वहीं सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश में लाखों अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा सफलतापूर्वक दी है. इसके लिए आम जन के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन शिक्षक गण एनजीओ सामाजिक संस्थाएं बस ऑपरेटर्स आदि ने यथासंभव अपेक्षित सहयोग दिया. जिसके लिए भी धन्यवाद के पात्र हैं.
जोधपुर में 70 हजार परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम
जोधपुर में 114 केंद्रों पर 70 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. पहली पारी में 64 फीसदी परीक्षार्थी बैठे. दूसरी पारी में करीब 62 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. यूथ कोऑर्डिनेटर कार्यालय के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है. अगर दूसरी पारी की परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर के प्रमुख पावटा चौराहा पर बड़ा जाम लग गया.