राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा, आरोपी चालक फरार - वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार वृद्ध उछलकर सड़क पर जा गिरा. जिसके बाद वाहन चालक वृद्ध को रौंदता हुआ भाग निकला. पुलिस ने वाहन को जब्तकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, vehicle hit the cyclist
वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

By

Published : Jan 8, 2021, 3:23 PM IST

जयपुर. शहर के विद्याधर नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी. टक्कर लगने पर साइकिल सवार वृद्ध उछलकर सड़क पर जा गिरा. जिसके बाद वाहन चालक वृद्ध को रौंदता हुआ भाग निकला. हादसे के बाद आरोपी घटनास्थल के पास ही वाहन को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को जब्तकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर विद्याधर नगर थाना इलाके के सेक्टर 7 स्थित ग्रीन गेट पब्लिक स्कूल के सामने देर रात कस्टम कॉलोनी निवासी नूर मोहम्मद साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

टक्कर लगने पर नूर मोहम्मद साइकिल से उछलकर सड़क पर जा गिरा. जिसके बाद वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को भगाते हुए सड़क पर गिरे नूर मोहम्मद के ऊपर वाहन चढ़ा दी. जिसके चलते हादसे में नूर मोहम्मद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें-माउंट आबू में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, खेतों में बर्फ की चादर जमी

हादसे के बाद आरोपी चालक घटनास्थल के पास ही वाहन को छोड़कर फरार हो गया. दुर्घटना थाना पुलिस उत्तर द्वारा वाहन को जब्त कर लिया गया है और वाहन के नंबर के आधार पर आरोपी चालक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. जहां मृतक की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details