जयपुर.राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुर्गापुरा फ्लाईओवर के ऊपर पलट गई और पोल से जाकर टकराई. हादसे में कार सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मानसरोवर स्थित एक कॉल सेंटर में काम करने वाले चंद्रप्रकाश, शरद और आरूषी शर्मा अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद एक ही कार से अपने घर जा रहे थे. कार रामपुरा रोड सांगानेर निवासी चंद्रप्रकाश चला रहा था और उसके साथ आगे की सीट पर आरुषि बैठी हुई थी तो वहीं शरद पीछे की सीट पर बैठा हुआ था. दुर्गापुरा पुलिया पर पहुंचते ही तेज रफ्तार में होने के चलते कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलटी और सीमेंट के बड़े पोल से जाकर टकरा गई.