राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बालिका गृह से बालिका फरार, मामला दर्ज - Jaipur News

जयपुर की एक बालिका गृह से एक बालिका के फरार होने का मामला सामने आया है. छात्रावास अधीक्षक ने सोमवार को बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Rajasthan news,  Jaipur Police Latest News
राजस्थान पुलिस

By

Published : Jun 1, 2021, 3:55 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के बालिका गृह गांधीनगर स्पेशल क्वॉरेंटाइन सेंटर से बालिका फरार होने का मामला सामने आया है. गांधीनगर बालिका गृह के स्पेशल क्वारंटाइन सेंटर में किशोरी को रखा गया था, जहां से वह फरार हो गई. छात्रावास अधीक्षक ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- अजमेर पुलिस की कार्रवाई: छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. साथ ही बालिका के परिजनों से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल, बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी

राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में जेपी कॉलोनी सेक्टर 4 के पास अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. विद्याधर नगर थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति पुलिस महकमा सतर्क

जयपुर शहर में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर पुलिस महकमा सतर्क नजर आ रहा है. शहर में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी बूस्टर किट वर्ल्ड नो टोबैको डे पर बांटे गए. डीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को किट वितरित किए.

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर की डीएसटी वेस्ट पुलिस टीम ने 2 स्थानों पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

बुजुर्ग की आत्महत्या का मामला

राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में बुजुर्ग की आत्महत्या करने के मामले में परिजनों की ओर से डॉक्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार मृतक का मकान डॉक्टर लेना चाहता था. इसलिए रोजाना उसे परेशान कर रहा था. मृतक की बहन ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, रामगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी शोएब खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

4 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने 4 साल से फरार महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और गलत काम करने के लिए बेचने व विवश करने के मामले में आरोपी करिश्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने नाबालिक लड़की को अपने लड़के संदीप के साथ मिलकर गलत काम करने के लिए बेचने और विवश करने का प्रयास किया था. आरोपी महिला न्यायालय से जमानत होने के बाद फरार चल रही थी.

अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी गोपाल लाल मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी गोनेर रोड रेलवे फाटक के पास शराब बेच रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details