जयपुर. राजधानी जयपुर में जवाहर सर्किल इलाके में गोल्ड सुख बिल्डिंग के रेस्त्रां में आग लगने से हड़कंप मच गया. रेस्त्रां में आग की ऊंची ऊंची लपटें दिखाई देने लगी मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. काफी देर तक आपकी ऊंची-ऊंची लपटें धधकती रही. चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. जिससे मौके पर मौजूद लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया.
सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों को दूर हटाया ताकि किसी तरह की जनहानि ना हो सके. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जिसके बाद प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि आग की घटना से किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दमकल कर्मियों के मुताबिक जवाहर सर्किल इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली थी. रात को दमकल की गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था. लोगों में भगदड़ मच रही थी.
यह भी पढ़ें.ख्वाजा गरीब नवाज का 809वां उर्स छोटे कुल की रस्म के साथ संपन्न