जयपुर.राजधानी केजेके लोन अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मंच गया. अस्पताल के प्रथम तल के आईसीयू वार्ड के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा और अपरा-तफरी मच गई. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय करीब 25 बच्चे उस वार्ड में मौजूद थे. जैसे ही आईसीयू वार्ड में आग लगी तो सबसे पहले बच्चों को तत्काल वहां से निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.
जयपुर के जेके लोन अस्पताल में लगी भीषण आग, एक बच्ची की मौत - आग
जयपुर के जेके लोन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई. अचनाक धुंए की गुब्बार उठने से हड़कंप मच गया और और अफरा तफरी मच गयी.
जयपुर के जेके लोन अस्पताल में लगी भीषण आग, एक बच्ची की मौत
बता दें कि इस दौरान एक बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई. मरने वाली बच्ची हरियाणा की बताई जा रही है.उसका जेके लोन अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा था. अल-सुबह ये पूरा हादसा घटित हुआ. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग किस वजह से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टिया आग लगने का कारण शार्ट शर्किट माना जा रहा है.