राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः शोर मचाने पर गैंग ने किया स्टूडेंट पर जानलेवा हमला - rajasthan news

जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में चोरों का विरोध करना एक स्टूडेंट को मंहगा पड़ गया. इलाके के सेक्टर एक में जब बदमाशों की गैंग एक दुकान में चोरी करने पहुंची तो एक स्टूडेंट ने बदमाशों को ललकारते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. जिस पर बदमाशों ने एयर पिस्टल से स्टूडेंट पर फायर कर दिया.

rajasthan news, jaipur news, स्टूडेंट पर जानलेवा हमला, बदमाशों की गैंग, मालवीय नगर थाना, शोर मचाने पर गैंग
स्टूडेंट पर जानलेवा हमला

By

Published : Feb 4, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं और अब बदमाश सरेआम जानलेवा हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. मालवीय नगर थाना इलाके के सेक्टर एक में जब बदमाशों की गैंग एक दुकान में चोरी करने पहुंची तो एक स्टूडेंट ने बदमाशों को ललकारते हुए शोर मचाना शुरू किया.

स्टूडेंट पर जानलेवा हमला

जिस पर बदमाशों ने एयर पिस्टल से स्टूडेंट पर फायर कर दिया और फिर बाइक पर बैठ कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान स्टूडेंट की एक आंख बुरी तरह से जख्मी हो गई है. जिसे इलाज के लिए परिजन एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे है.

पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री

जानकारी के अनुसार अलसुबह चोर एक परचून की दुकान में चोरी करने पहुंचे. जैसे ही चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर शटर को ऊपर किया तो इस दौरान दुकान के ऊपर मकान में सो रहा फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट उत्कर्ष उठ गया. उत्कर्ष बालकनी में आकर चोरों को ललकारते हुए चिल्लाने लगा. उत्कर्ष के शोर मचाने पर बदमाशों ने एयर पिस्टल से जानलेवा हमला किया और फिर बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए.

बदमाशों द्वारा किया गया फायर उत्कर्ष की आंख पर लगा जिसके चलते वह लहूलुहान हो गया और बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. उत्कर्ष को गंभीर अवस्था में उसके परिजन नजदीक स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर इलाज नहीं मिलने पर 4 से 5 अस्पताल में घूमने के बाद एसएमएस अस्पताल पहुंचने पर उत्कर्ष का इलाज हो सका. इस घटनाक्रम के बाद से उत्कर्ष के परिजन और आसपास रहने वाले लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. वहीं घटनाक्रम की सूचना देने के 1 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details