जयपुर. सीकर रोड स्थित 14 नंबर रोड पर आ रही जलभराव की समस्या का समाधान अब जल्द ही हो सकेगा, इसके लिए यहां 2 करोड़ की लागत से नाले का निर्माण किया जाएगा. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा के निवास पर इस समस्या के समाधान को लेकर एनएचएआई से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें जेडीए और नगर निगम से जुड़े हुए संबंधित क्षेत्र के अधिकारी शामिल हुए.
स्थानीय भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में तय किया गया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 2 करोड़ की लागत से यहां लगभग 1100 मीटर लंबे नाले का निर्माण अगले दो माह में और नाले के उक्त इनवर्ट लेवल का काम एनएचएआई द्वारा जल्दी कराया जाएगा. वहीं नगर निगम द्वारा यहां नालों की भी गुरुवार से सफाई कार्य शुरू किया जाएगा.