राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : सीकर रोड पर जलभराव की समस्या का होगा समाधान, 2 करोड़ की लागत से होगा नाले का निर्माण - सीकर रोड में जलभराव

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के निवास पर हुई एनएचआई के अधिकारियों के साथ बैठक में सीकर रोड स्थित 14 नंबर रोड पर जलभराव की समस्या पर चर्चा हुई. जिसमें तय किया गया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 2 करोड़ की लागत से यहां लगभग 1100 मीटर लंबे नाले का निर्माण और नाले के उक्त इनवर्ट लेवल का काम एनएचएआई द्वारा कराया जाएगा.

Jaipur MP Ramcharan Bohra, waterlogging in Sikar Road
सीकर रोड पर जलभराव की समस्या का होगा समाधान

By

Published : Sep 2, 2020, 6:14 PM IST

जयपुर. सीकर रोड स्थित 14 नंबर रोड पर आ रही जलभराव की समस्या का समाधान अब जल्द ही हो सकेगा, इसके लिए यहां 2 करोड़ की लागत से नाले का निर्माण किया जाएगा. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा के निवास पर इस समस्या के समाधान को लेकर एनएचएआई से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें जेडीए और नगर निगम से जुड़े हुए संबंधित क्षेत्र के अधिकारी शामिल हुए.

सीकर रोड पर जलभराव की समस्या का होगा समाधान

स्थानीय भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में तय किया गया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 2 करोड़ की लागत से यहां लगभग 1100 मीटर लंबे नाले का निर्माण अगले दो माह में और नाले के उक्त इनवर्ट लेवल का काम एनएचएआई द्वारा जल्दी कराया जाएगा. वहीं नगर निगम द्वारा यहां नालों की भी गुरुवार से सफाई कार्य शुरू किया जाएगा.

पढ़ें-कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की अटकलों पर लगा विराम

सांसद बोहरा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाले के अंत में केवल 2 पाइप द्वारा NH-8 की क्रॉसिंग हो रही है. वहां एक अधिक पाइप लगाकर एनएच-8 के दायीं तरफ लगभग 200-300 मीटर कच्चे नाले को पक्का किया जाए, ताकि जल निकासी का स्थाई समाधान हो सके. इसी संबंध में सांसद ने अपने निवास पर अधिकारियों की बैठक बैठक ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details