राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः क्रेन चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की क्रेन बरामद - vishwakarma police staion

मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से पुलिस ने क्रेन चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की क्रेन भी बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर...

क्रेन चोर, जयपुर पुलिस, jaipur police
क्रेन चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2020, 1:22 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक क्रेन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की क्रेन भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश संदीप साहनी के रूप में हुई है.

क्रेन चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें.शिक्षा मंत्री ने स्वीकारा- सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार 993 पद खाली, स्पीकर ने किया ये कटाक्ष

बता दें, कि शहर में वाहन चोरी की बढ़ती हुई वारदातों को देखते हुए एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह, एसीपी चोमू प्रियंका कुमावत के निर्देशन में थाना अधिकारी विश्वकर्मा मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई थी. पुलिस की ये स्पेशल टीम इलाके में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए निगरानी रख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details