जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक क्रेन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की क्रेन भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश संदीप साहनी के रूप में हुई है.
मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.