राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब पहरदारों पर Corona का साया, हेड कांस्टेबल और उसका बेटा भी पॉजिटिव

जयपुर में शनिवार को माणक चौक थाने में तैनात एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही उसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव है. जिसके बाद कांस्टेबल के साथ ड्यूटी में तैनात लोगों का क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

corona positive in Jaipur कोरोना वायरस
अब पुलिसकर्मियों पर मंडरा रहा Corona का साया

By

Published : Apr 11, 2020, 12:29 PM IST

जयपुर.राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप का साया अब पुलिसकर्मियों पर भी मंडराने लगा है. जहां शुक्रवार को माणक चौक थाने में तैनात एक 42 साल के कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं शनिवार को रामगंज थाने में तैनात एक 55 साल का हेड कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही हेड कांस्टेबल का 18 साल का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिला.

अब पुलिसकर्मियों पर मंडरा रहा Corona का साया

कोरोना पॉजिटिव पाए गए हेड कांस्टेबल और उसके पुत्र को SMS अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया हेड कांस्टेबल रामगंज थाने की पीसीआर चेतक में तैनात था. वह रामगंज थाना परिसर में बने पुलिस क्वार्टर में ही निवास कर रहा था. प्रदेश में लगातार दो दिन में दो पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कर्फ्यू क्षेत्र में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों में कोरोना का खौफ साफ देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में Corona के 18 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 579 पर

कोरोना पॉजिटिव पाया गया हेड कांस्टेबल और उनका पुत्र किन-किन लोगों के संपर्क में आए, इसकी जानकारी जुटाकर एक लिस्ट तैयार की जा रही है. लिस्ट तैयार होने के बाद जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उन्हें भी आइसोलेशन के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया हेड कांस्टेबल जिस पीसीआर चेतक में तैनात था, उस में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details