जयपुर.राजधानी जयपुर के कालवाड़ थाने में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी समेत एक पुलिसकर्मी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी और पुलिसकर्मी पर एक व्यक्ति को जबरन परेशान करके उसे मकान की छत से नीचे तक का मारने का भी आरोप लगाया गया है. छत से गिरने के बाद व्यक्ति लकवा ग्रस्त हो गया और फिर अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
मृतक का नाम अभिषेक सिंह बताया गया है. मृतक की मां संतोष कवर ने कालवाड़ थाने में कोर्ट के जरिए इस्तगासा करवाकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला संतोष कंवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका एकलौता बेटा अभिषेक सिंह था. अभिषेक ने फाइनेंस पर एक कार खरीदी थी. कुछ दिन बाद अभिषेक सिंह ने कार को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी और इकरारनामा करके किस्त समेत पूरा लोन चुकाने की जिम्मेदारी खरीददार की तय कर दी गई थी.
पढ़ें- फर्जी मार्कशीट के आधार पर पाई एनसीसी में Office Superintendent की नौकरी, भेद खुला तो रिपोर्ट हुई दर्ज
कार को रघुवीर सिंह नाम के व्यक्ति ने खरीदी और पूरी किस्त चुकाने की जिम्मेदारी ले ली, लेकिन कार खरीदने वाले व्यक्ति ने कार की किस्ते नहीं चुकाई. इसके बाद फाइनेंस कंपनी ने कार की किस्त चुकाने के लिए मूल स्वामी को परेशान करना शुरू कर दिया. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कमल शर्मा ने सदर थाने में पीड़ित महिला के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. इसके बाद परिवादी महिला के पुत्र ने कार को खरीदने वाले रघुवीर सिंह को फोन किया, तो उसने भी किस्त चुकाने से मना कर दिया. इसके बाद वह मानसिक दवाब में आ गया.
मृतक अभिषेक की मां की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी कमल शर्मा गाड़ी की बकाया किस्त वसूलने के लिए एक पुलिसकर्मी को लेकर अभिषेक सिंह के घर पहुंच गया और घर में दरवाजा कूदकर घुस गए. पुलिसकर्मी रमेश कुमार और फाइनेंस कर्मी कमल शर्मा मकान की दूसरी मंजिल की छत पर पहुंच गए, जहां पर अभिषेक मौजूद था. थोड़ी देर बाद छत पर कहासुनी और हाथापाई हो गई.
इसी बीच अचानक तेज धमाके की आवाज आई तो परिवार के लोगों ने देखा तो अभिषेक नीचे बजरी के ढेर पर गिरा हुआ था. आरोप है कि धक्का-मुक्की करके अभिषेक को दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिरा दिया गया था. मौके पर मौजूद फाइनेंस कर्मी कमल शर्मा और सिपाही रमेश फोटो वीडियो बनाने लग गए. नीचे आकर अभिषेक की मां ने देखा तो अभिषेक बेसुध पड़ा था, हिल नहीं पा रहा था. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि वह लकवा ग्रस्त हो गया है.
पढ़ें- कोटा: नाले में मिला 19 साल के मुबारक का शव, नशे की थी लत
12 जून 2021 को कालवाड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई. इसके बाद 15 जून को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. 8 जुलाई 2021 को अभिषेक की मृत्यु हो गई. इसके बाद 4 अगस्त को मृतक अभिषेक की मां आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने कालवाड़ थाने पहुंची, तो पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. एसीपी झोटवाड़ा से भी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसके बाद पीड़ित महिला संतोष कंवर ने कोर्ट के जरिए इस्तगासा करवाकर फाइनेंस कर्मी पुलिसकर्मी और कार खरीदने वाले व्यक्ति रघुवीर सिंह जो किस्त नहीं चुका रहा था उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है. फाइनेंस कर्मी और पुलिसकर्मी पर घर में बिना अनुमति जबरन घुसने का भी आरोप लगाया गया है. फिलहाल, कालवाड़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.