राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साइबर ऑफिसर बनकर बुजुर्ग से की ठगी की वारदात, पुलिस कर रही मामले की जांच

जयपुर में सोमवार को एक बुजुर्ग के साथ ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने खुद को साइबर ऑफिसर बताकर बुजुर्ग के खाते से पैंसे ट्रांसफर करवा लिए. जिसके बाद बुजुर्ग ने घटना की सूचना परिजनों को दी और परिजनों ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,Cheating case in rajasthan
जयपुर में बुजुर्ग से ठगी करने का मामला

By

Published : Mar 15, 2021, 2:18 PM IST

जयपुर. राजधानी में 78 साल के बुजुर्ग से ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगों ने अपने आप को साइबर अफसर बताकर खाते से हजारों रुपए ट्रांसफर करवा लिए. ठगों ने पीड़ित की अश्लील फोटोस को वायरल करने का केस दर्ज होने की बात कहकर डराया और उसके बाद बुजुर्ग से रुपए ठग लिए.

जानकारी के मुताबिक जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में 78 साल के बुजुर्ग ने ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक फोन पर ठगों ने काफी परेशान किया और खाते से रुपए ट्रांसफर करवा लिए. जब परिवार वालों ने पीड़ित से रुपयों के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया गया.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग केशव कुमार के पास 11 मार्च को फोन आया था. फोन करने वाले ने वीडियो कॉल किया और उसमें एक युवती का अश्लील वीडियो दिखाया. ठग ने कहा कि इसी तरह के वीडियो आपके भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे, अगर रुपए नहीं दिए तो. पीड़ित से 11,000 रुपए मांगे गए. लेकिन पीड़ित ने नहीं दिए. उसके बाद एक फोन फिर आया और सामने वाले ने खुद को साइबर अफसर बताया और कहा कि जल्द से जल्द थाने आ जाओ, आपके खिलाफ केस आया है. इसके बाद बुजुर्ग बुरी तरह से डरा सहमा रुपए देने को तैयार हो गया. ठगों ने बैंक अकाउंट के नंबर दिए, जिसमें रुपए डालने को कहा गया.

पीड़ित ने बिना बताए बदनामी के डर से दोनों खातों में 50 हजार रुपए से ज्यादा नगद डाल दिया. उसके बाद फिर से केस को बंद करने के नाम पर ठगों ने फोन करके डेढ़ लाख रुपए की मांग की और कहा कि रुपए दे दो गिरफ्तार नहीं करेंगे. इसके बाद बुजुर्ग ने इतने ज्यादा रुपए देने से मना किया, लेकिन जब बुजुर्ग को शक हुआ तो उसने परिवार को सब कुछ बता दिया. इसके बाद परिजनों ने शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करवाया.

पुलिस के मुताबिक बदमाश बदनामी का डर दिखाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. फ्रॉड कॉल आने पर सबसे पहले परिजनों को बताना चाहिए. इसके बाद पुलिस को सूचना देनी चाहिए. पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर ठगों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें-रिश्वत में अस्मत मांगने वाला RPS कैलाश बोहरा सस्पेंड, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

सहायता करने के नाम पर एटीएम से ठगी

राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके में एटीएम बूथ पर सहायता के नाम पर कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग ने मालवीय नगर इलाके में ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने एटीएम के बाहर मदद के नाम पर पीड़ित का कार्ड बदल लिया और उसके बाद खाता साफ कर दिया.

पुलिस के मुताबिक करौली निवासी बलराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मालवीय नगर में एक एटीएम से रुपए निकालने के दौरान वहां पर खड़े युवक ने उनको ठगा है. बदमाश ने कहा कि मशीन खराब है, कार्ड को सही तरीके से लगाओ. इतना कहकर कार्ड को उसने ले लिया और मशीन में लगा दिया. रुपए निकालने के बाद कार्ड बदल लिया और चला गया. बाद में पीड़ित के फोन पर रुपए निकलने का मैसेज आया, तो ठगी का पता चला. जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. ठग ने कई बार हजारों रुपए खाते से निकाल लिए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details