जयपुर.राजधानी में बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर अंबाबाड़ी नाले में गिर गई. सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने कार को सकुशल बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12:30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर अंबाबाड़ी नाले में गिर गई. कार धीरे-धीरे पानी में डूबने लगी. कार में 3 लोग सवार थे. जिसके बाद वे मदद के लिए पुकारने लगे. सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कार नाले में गिरने की सूचना से प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. रात को काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद सिविल डिफेंस की टीम को सफलता मिली. सिविल डिफेंस की टीम ने कार और कार में बैठे तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. सिविल डिफेंस की टीम ने समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.