जयपुर.सभी आयु वर्ग को कोरोना वैक्सीनेशन निः शुक्ल मिले, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार सभी वर्ग के लोगों को निशुल्क टीकाकरण से जोड़ने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम जनता से अपील की है कि वह इस कांग्रेस पार्टी के #SpeakUpForFreeUniversal Vaccination से जुड़ें. ताकि देश के लोगों का निशुल्क टीकाकरण का हक है, वह उन्हें मिल सके.
निशुल्क टीकाकरण को हर देशवासियों का हक बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मांग की है कि लोगों को निशुल्क टीकाकरण के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाई जा रही मुहिम से जुड़ना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि निशुल्क टीकाकरण हर देशवासी का हक है. जितना शीघ्र हो सके सभी का फ्री वैक्सीनेशन हो और यह अत्यंत आवश्यक है.
पढ़ें:31 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए अच्छी खबर, गहलोत सरकार ने पूरी की ये बड़ी मांग
पिछली सभी केंद्रीय सरकारें इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाती रहीं हैं. अब जब देश एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है तो सभी को टीकाकरण से वंचित करना पूरी तरीके से अन्याय है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि निशुल्क टीकाकरण के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के जरिए केंद्र सरकार से सभी के लिए निशुल्क वितरण की मांग की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कांग्रेस की इस मुहिम से जुड़ें.
नि:शुल्क टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री का ट्वीट
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा नि:शुल्क टीकाकरण के लिए कांग्रेस द्वारा शुरू की गई मुहिम से जुड़ें
- मुहिम के जरिए कांग्रेस ने की केंद्र सरकार से मांग
- नि:शुल्क टीकाकरण सभी देशवासियों का हक है, जितना शीघ्र हो सके सभी का फ्री वैक्सीनेशन हो, यह अत्यंत आवश्यक है
- #SpeakUpForFreeUniversalVaccination से जुड़ें
बता दें कि केंद्र सरकार ने 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को फ्री वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है. केंद्र सरकार ने 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को निशुल्क टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को भार उठाने के लिए कहा है. हालांकि प्रदेश की गहलोत सरकार ने 18 से 45 वर्ष की आयु के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन उपलब्ध करा रही है.
जिसकी वजह से प्रदेश की गहलोत सरकार पर आर्थिक अतिरिक्त भार आ रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इससे पहले भी कई बार केंद्र सरकार पर इस बात को लेकर निशाना साधते रहे कि अब तक जब भी कोई बड़ी महामारी आई है. या किसी तरह का टीकाकरण अभियान चलाए तो उसमें केंद्र सरकार ने हमेशा इस अभियान को पूरे देश में निशुल्क शुरू किया है. ऐसा पहली बार है जब किसी अभियान को केंद्र सरकार आधे अधूरे में छोड़ दिया है. जबकि सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह पूरे देश के लोगों को निशुल्क टीकाकरण उपलब्ध कराए.