जयपुर. जेट एयरवेज के बंद होने के झटके से जयपुर एयरपोर्ट अबतक उबर नहीं पाया है. अभी एविएशन सेक्टर का लीन सीजन जारी है. इसका असर जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार देखने को मिल रहा है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर एक उम्मीद की किरण जगी है. अक्टूबर महीने में पर्यटन सीजन शुरू हो जाने के बाद भी हवाई यात्रियों की संख्या और विमानों के आवागमन के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही थी.
एविएशन सेक्टर में आया उछाल लेकिन नवंबर के महीने की शुरुआत और दिसंबर महीने के अंतर्गत एक बार फिर एविएशन सेक्टर में उछाल देखने को मिला है. पिछले साल की तुलना अगर इस साल से की जाए तो एविएशन सेक्टर में गिरावट रही है. लेकिन नवंबर महीने में एविएशन सेक्टर में उछाल आई है .
पढ़ें. फिल्म 'अंतर्व्यथा' की स्टार कास्ट पहुंची जयपुर, फिल्म का प्रमोशन किया
नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों का ग्राफ बढ़ा है. 3581 विमानों का मूवमेंट इस साल नवंबर में हुआ है. जो पिछले साल के नवंबर महीने से ज्यादा है. पिछले साल नवंबर में 3548 विमानोंका मूवमेंट जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ था . वहीं इस साल अक्टूबर में 3408 विमानों का मूवमेंट हुआ था.
बता दें, कि अक्टूबर में 55 फ्लाइट रोजाना जयपुर एयरपोर्ट पर संचालित हो रहीं थीं. लेकिन पर्यटन सीजन के शुरू होने के बाद नवंबर महीने में 5 फ्लाइट बढ़ीं और जयपुर एयरपोर्ट से नवंबर के महीने में कुल 60 फ्लाइट संचालित हुईं. ऐसे में फिर एविएशन सेक्टर में जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ोतरी देखने को मिली.