जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर में आर्टिकल 370 के फैसले के बाद से वहां पर तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है. ऐसे में वहां पर सरकार के द्वारा सीआरपीएफ के जवान भी भारी संख्या में मौजूद हैं. वहीं, दूसरी और मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट से भी सीआरपीएफ की एक बटालियन श्रीनगर के लिए रवाना होगी.
CRPF की बटालियन श्रीनगर के लिए रवाना बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट से सीआरपीएफ की बटालियन श्रीनगर के लिए भेजी जाएगी. बता दें, सोमवार रात से ही सीआरपीएफ के जवान जयपुर एयरपोर्ट पर बैठे हुए हैं. यह जवान राजधानी जयपुर के लालवास स्थित कैंपस की सीआरपीएफ की बटालियन श्रीनगर जा रही है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर : अब रिंग रोड की बदहाली पर शुरू हुई सियासत, मंत्री ने कहा एनएचएआई की खुल गई पोल
जयपुर सीआईएसएफ के कमांडेंट वाईपी सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवाल को वायुसेना के विशेष विमान के द्वारा जयपुर के लालवास स्थित कैंपस की सीआरपीएफ की बटालियन को श्रीनगर भेजा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जयपुर एयरपोर्ट पर भी सरकार के द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते मंगलवार सुबह से ही जयपुर एयरपोर्ट पर डिपार्चर एरिया में भीड़ लगी हुई है और सुरक्षा बल भी विशेष सावधानी रखते हुए सतर्कता से आईडी चेक कर ही आमजन को अंदर जाने दे रहे हैं.