राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सैकड़ों वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिरने से मचा हड़कंप, 2 गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त - जयपुर न्यूज

राजधानी जयपुर के मालवीय नगर में सैकड़ों वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से उसके नीचे खड़ी दो गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि आसपास कोई लोग मौजूद नहीं थे, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी.

jaipur news, rajasthan news
बरगद का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई दो गाड़ियां

By

Published : Jul 1, 2020, 11:40 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर 5 में गिरधर मार्ग स्थित एक मंदिर में सैकड़ों वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से उसके नीचे खड़ी दो गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि आसपास कोई लोग मौजूद नहीं थे, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी.

बरगद का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई दो गाड़ियां

पेड़ के गिरने से आसपास के इलाके में लोगों के हाथ पांव फूल गए. लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. पेड़ के नीचे लोगों के दबने की आशंका को देखते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. लोगों ने पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची गई. जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने अपने संसाधनों से पेड़ को हटाने का काम शुरू किया.

यह भी पढ़ेंःबूंदी: क्षेत्रीय वन कार्यालय में धमाका, भवन के उड़ गए परखच्चे, दो वाहन भी क्षतिग्रस्त

हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. इस पेड़ के नीचे आसपास के बच्चे भी खेलते थे. इसलिए लोगों में डर मा माहौल बन गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद पेड़ को वहां से हटाया गया. लेकिन गनीमत रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. हालांकि पेड़ के नीचे दबने से गाड़ियां पूरी तरह छतिग्रस्त हो गईं, जिससे उनमें काफी नुकसान हुआ है. साथ मंदिर परिसर की कई दीवारें ढह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details