जयपुर. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर 5 में गिरधर मार्ग स्थित एक मंदिर में सैकड़ों वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से उसके नीचे खड़ी दो गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि आसपास कोई लोग मौजूद नहीं थे, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी.
पेड़ के गिरने से आसपास के इलाके में लोगों के हाथ पांव फूल गए. लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. पेड़ के नीचे लोगों के दबने की आशंका को देखते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. लोगों ने पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची गई. जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने अपने संसाधनों से पेड़ को हटाने का काम शुरू किया.