जयपुर। राजधानी के बनीपार्क थाना इलाके में एक संगठित गिरोह ने पहले से शादीशुदा एक मुस्लिम महिला को हिंदू बता उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित पक्ष से 2.50 लाख रुपए लेकर शादी करवा दी. शादी के बाद महिला के पति ने फोन कर पीड़ित पक्ष को उसकी पत्नी को जबरन बंधक बनाकर रखने का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की डिमांड कर डाली. ठगी का शिकार होने के बाद सीकर जिले के खंडेला निवासी ममता कुमारी ने बनीपार्क थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि ममता कुमारी का भाई 70% दिव्यांग है और अपने भाई का विवाह कराने के लिए ही ममता ने गीता देवी के मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया था. ब्यूरो ने आश्वासन दिया था कि भाई की शादी करवा दी जाएगी. इसके लिए कथित तौर पर पीड़ित पक्ष से रजिस्ट्रेशन के नाम पर गीता देवी ने 5000 रुपए लेकर कलेक्टरेट सर्किल बनीपार्क स्थित मैरिज ब्यूरो के ऑफिस में आने को कहा.
पीड़ित पक्ष रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर मैरिज ब्यूरो के ऑफिस पहुंचा तो गीता देवी ने उनकी मुलाकात उत्तर प्रदेश निवासी प्रीति से करवाई और कहा कि यह गरीब परिवार की लड़की है जिस के परिजन उसकी शादी करवाना चाहते हैं. इसके बाद मैरिज ब्यूरो कार्यालय में मौजूद चार पांच अन्य लोगों से भी मुलाकात कराई गई. इन सबको प्रीति के परिवार का सदस्य बताया गया.
इसके बाद 100 रुपए के स्टांप पर विवाह का इकरारनामा किया गया और शादी के खर्च के लिए 2.50 लाख रुपए प्रीति के परिजनों को दिए गए. इसके बाद पीड़ित पक्ष प्रीति और उसके परिवार के सदस्यों को लेकर रींगस स्थित गणेश मंदिर में गए और हिंदू रीति रिवाज से शादी की गई.