जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और प्रशासन की ओर से लागू की गई धारा 144 की पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से 15 दिन का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
जयपुर में चलया जाएगा 15 दिन का विशेष अभियान इस अभियान के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में और जयपुर ट्रैफिक पुलिस में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. ये टीम सार्वजनिक स्थलों, बाजार, मॉल और ऐसे स्थान जहां पर भीड़भाड़ रहती है वहां धारा 144 की पालना करवाने के लिए सख्त कदम उठाएगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी में बढ़ती कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने, बिना मास्क लगाए बाजार में सामान खरीदने और सामान बेचने वालों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही किसी भी स्थान पर झुंड में लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा और जो भी लोग झुंड में इकट्ठा हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:नए कृषि बिल के विरोध में किसान महापंचायत अध्यक्ष ने भी दिया शहीद स्मारक पर धरना
कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जोधपुर में 2 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है, लेकिन जयपुर में लॉकडाउन लगाने का अब तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. इसे देखते हुए कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए धारा 144 की सख्ती के साथ पालना करवाई जा रही है.