जयपुर.राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं. साइबर ठगी का नया प्रकरण बजाज नगर थाना इलाके में देखने को मिला है जहां ठग ने एक महिला को ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा दे बैंक की तमाम जानकारी मांग खाते से 99 हजार रुपए से अधिक की राशि निकाल ली.
इस संबंध में महावीर नगर निवासी श्रेया जैन ने शिकायत दर्ज करवाई है. दर्ज करवाई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि फोन पर धर्म सिंह नामक एक व्यक्ति ने श्रेया जैन को आभूषण का आर्डर दिया. उसके कुछ देर बाद पर्मिल कुमार नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर धर्म सिंह की ओर से दिए गए आभूषण के आर्डर का पेमेंट करने की बात कहते हुए श्रेया जैन से बैंक खाते की जानकारी मांगी.
पढ़ेंःराजस्थान बजट-2021: गहलोत सरकार के बजट से कलाकारों की उम्मीद, बनाई जाए फिल्म सिटी
जिस पर श्रेया जैन ने अपने बैंक खाते की तमाम जानकारी साझा कर दी और उसके कुछ ही देर बाद ठग की ओर से श्रेया जैन के बैंक खाते से 99,888 रुपए निकाल लिए गए. मोबाइल पर खाते से हुए ट्रांजैक्शन का मैसेज आने पर श्रेया को उसके साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद श्रेया जैन की तरफ से बजाज नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया गया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.