राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साइबर ठगी! पेमेंट का झांसा देकर खाते से निकाले 99 हजार रुपए, मामला दर्ज

जयपुर में एक महिला को ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर 99 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर में साइबर ठगी, Cyber ​​fraud in Jaipur
पेमेंट का झांसा देकर खाते से निकाले 99 हजार रुपए

By

Published : Feb 20, 2021, 2:26 PM IST

जयपुर.राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं. साइबर ठगी का नया प्रकरण बजाज नगर थाना इलाके में देखने को मिला है जहां ठग ने एक महिला को ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा दे बैंक की तमाम जानकारी मांग खाते से 99 हजार रुपए से अधिक की राशि निकाल ली.

इस संबंध में महावीर नगर निवासी श्रेया जैन ने शिकायत दर्ज करवाई है. दर्ज करवाई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि फोन पर धर्म सिंह नामक एक व्यक्ति ने श्रेया जैन को आभूषण का आर्डर दिया. उसके कुछ देर बाद पर्मिल कुमार नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर धर्म सिंह की ओर से दिए गए आभूषण के आर्डर का पेमेंट करने की बात कहते हुए श्रेया जैन से बैंक खाते की जानकारी मांगी.

पढ़ेंःराजस्थान बजट-2021: गहलोत सरकार के बजट से कलाकारों की उम्मीद, बनाई जाए फिल्म सिटी

जिस पर श्रेया जैन ने अपने बैंक खाते की तमाम जानकारी साझा कर दी और उसके कुछ ही देर बाद ठग की ओर से श्रेया जैन के बैंक खाते से 99,888 रुपए निकाल लिए गए. मोबाइल पर खाते से हुए ट्रांजैक्शन का मैसेज आने पर श्रेया को उसके साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद श्रेया जैन की तरफ से बजाज नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया गया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.

एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले 58 हजार रुपएः

बजाज नगर थाना इलाके में ही जालसाजों की ओर से एटीएम बूथ के बाहर एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल उसके खाते से 58 हजार रुपए निकालने का प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में कटारिया की ढाणी निवासी सन्नू महावर ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शुक्रवार को सन्नू महावर द्वारा सांगानेर स्थित एक एटीएम बूथ से रुपए निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन अनेक बार प्रयास करने के बाद भी मशीन से रुपए नहीं निकले.

पढ़ेंःकिसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च, खाचरियावास ने ली तैयारियों की बैठक

एटीएम बूथ के बाहर मौजूद एक युवक ने मदद का झांसा देकर सन्नू का एटीएम कार्ड ले मशीन में अनेक बार स्वैप किया और उसके बाद रुपए नहीं निकलने पर कार्ड वापस लौटा कर वह युवक वहां से चला गया. इसके बाद सन्नू भी वापस अपने घर लौट आया और उसके कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर खाते से 58 हजार रुपए निकलने का मैसेज प्राप्त हुआ.

इस पर जब सन्नू ने अपना एटीएम कार्ड संभाला तो वह किसी और का एटीएम कार्ड निकला. मदद का झांसा देकर जालसाज ने सन्नू का एटीएम कार्ड बदल दिया और फिर खाते से 58 हजार रूपए की राशि निकाल ली. फिलहाल पुलिस एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details