राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : प्रदेश में 99 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 20 हजार के पार, 459 की अबतक मौत - 99 new positive cases in Rajasthan on Monday

राजस्थान में सोमवार को 99 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिवों का आंकड़ा 20 हजार 263 पहुंच गया है. वहीं अब तक राजस्थान में कुल 459 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

राजस्थान में कोरोना, Rajasthan top news
राजस्थान में कोरोना के 3836 एक्टिव केस

By

Published : Jul 6, 2020, 11:33 AM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार की सुबह प्रदेश में 99 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 263 पहुंच गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

प्रदेश में कुल 459 संक्रमित मरीजों की मौत

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 1, अलवर से 12, भरतपुर से 27, भीलवाड़ा से 1, दौसा से 5, जयपुर से 24, झुंझुनू से 8, कोटा से 9, नागौर से 1, पाली से 1, राजसमंद से 3, सवाई माधोपुर से 3 और उदयपुर से चार पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं अजमेर में 2 और एक अन्य राज्य के कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से अबतक कुल 459 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना के 3836 एक्टिव केस

राजस्थान में अब तक 9 लाख 9 हजार 132 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 8 लाख 84 हजार 457 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4412 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. साथ ही प्रदेश में अब तक 15 हजार 968 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 15 हजार 627 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें.भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक मौतें, 2.53 लाख से अधिक केस एक्टिव

राजस्थान में कोरोना के 3836 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 5480 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 134 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details