जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ अब नीचे जाने लगा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9,849 नए मरीज मिले हैं. जबकि 139 मरीजों की मौत हुई है. इस अवधि में 16,039 मरीज रिकवर भी हुए हैं.
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 2,338 मरीज जयपुर में मिले हैं. जबकि जोधपुर में 524, उदयपुर में 550, अलवर में 646, अजमेर में 233, बांसवाड़ा में 106, बारां में 118, बाड़मेर में 188, भरतपुर में 244, भीलवाड़ा में 245, बीकानेर में 399, बूंदी में 74, चितौड़गढ़ में 229, चूरू में 276, दौसा में 166 मरीज सामने आए.
वहीं, धौलपुर में 76, डूंगरपुर में 180, गंगानगर में 314, हनुमानगढ़ में 358, जैसलमेर में 267, जालौर में 27, झालावाड़ में 154, झुंझुनूं में 249, करौली में 108, कोटा में 530, नागौर में 128, पाली में 294, प्रतापगढ़ में 17, राजसमंद में 186, सवाई माधोपुर में 78, सीकर में 417, सिरोही में 85 और टोंक में 45 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राजस्थान में अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 889513 हो गया है.