राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का कहरः पदोन्नति ट्रेनिंग शिविर से पहले 984 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन - पुलिसकर्मी हुए क्वॉरेंटाइन

कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इस खतरे को देखते हुए राजस्थान पुलिस के 984 पुलिसकर्मी को पदोन्नति ट्रेनिंग शिविर से पहले क्वॉरेंटाइन कर दिया गया हैं.

पदोन्नति ट्रेनिंग से पहले पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन, Policeman Quarantine Before Promotion Training
पदोन्नति ट्रेनिंग से पहले पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन

By

Published : Jun 20, 2020, 10:04 PM IST

जयपुर. प्रदेश में राजस्थान पुलिस के 984 पुलिसकर्मी पदोन्नति ट्रेनिंग शिविर से पहले ही क्वॉरेंटाइन कर दिए गए हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी होने के चलते इन जवानों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिससे प्रशिक्षण के दौरान किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जा सके. हालांकि अब इन पुलिसकर्मियों की पदोन्नति प्रशिक्षण शिविर अगले सप्ताह फिर से शुरू होगी.

पदोन्नति ट्रेनिंग से पहले पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन

वहीं राजस्थान पुलिस के 984 पुलिसकर्मी अब 21 जून तक क्वॉरेंटाइन रहने के बाद सीधे ट्रेनिंग शिविर में पहुंचेंगे. वहीं जिन जवानों को क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया है, वे बिना कोरोना जांच के पदोन्नति ट्रेनिंग में भाग नहीं ले पाएंगे. राजस्थान के 7 ट्रेनिंग संस्थान में चल रहे 984 पुलिसकर्मी की पदोन्नति ट्रेनिंग शिविर में प्रशिक्षण को पुलिस मुख्यालय ने 26 मार्च को स्थगित कर दिया गया था.

7 ट्रेनिंग सेंटर जहां स्थगित हुआ प्रशिक्षण

  • RPTC जोधपुर में 10 फरवरी से 201 पुलिकर्मी
  • आरपीटीसी किशनगढ़ में 138
  • PTS जोधपुर में 397 हैड कांस्टेबल से एएसआई
  • पीटीएस खैरवाड़ा में 167 कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल
  • PTS झालावाड़ में 24 कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल
  • पीटीएस अलवर में 30 कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल
  • PMDS बीकानेर में 27 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग रद्द

पढ़ें-कोटा: न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग हुई कोरोना फ्री, अब OPD शुरू होने का इंतजार

इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की ओर से भीषण गर्मी में ट्रेनिंग शुरू करने का कुछ जवानों ने विरोध भी जताया है. मगर पुलिस अधिकारियों के सामने खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे है. जवानों का कहना है कि, भीषण गर्मी में दोपहर को परेड करने या आउटडोर ट्रेनिंग करने से ज्यादा उम्र के जवानों की तबीयत खराब हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details