राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 68 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 9,720 पर

By

Published : Jun 4, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 12:22 PM IST

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 68 नए केस सामने आए हैं. वहीं, अब तक प्रदेश में इस बीमारी से कुल 209 लोगों की मौत हो चुकी है.

Rajasthan news,  कोरोना वायरस
कोरोना के 68 नए मामले

जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को अब तक कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9,720 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 209 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

कोरोना के 68 नए मामले

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बाड़मेर से 2, जोधपुर से 12, भरतपुर से 16, कोटा से 7, जयपुर से 12, चूरू से 12, झुंझुनू से 5, सवाई माधोपुर से 1 और नागौर से 1 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

राजस्थान में पैर पसार रहा कोरोना

जिलेवार कोरोना के कुल आंकड़ें:

  • अजमेर - 356
  • अलवर - 82
  • बांसवाड़ा - 85
  • बारां - 45
  • बाड़मेर - 104
  • भरतपुर - 471
  • भीलवाड़ा - 155
  • बीकानेर - 108
  • बूंदी - 2
  • चितौड़गढ़ - 180
  • चूरू - 129
  • दौसा - 62
  • धौलपुर - 65
  • डूंगरपुर - 373
  • श्रीगंगानगर - 7
  • हनुमानगढ़ - 30
  • जयपुर - 2,136
  • जैसलमेर - 74
  • जालोर - 162
  • झालावाड़ - 302
  • झुंझुनू - 148
  • जोधपुर - 1638
  • करौली - 19
  • कोटा - 501
  • नागौर - 476
  • पाली - 549
  • प्रतापगढ़ - 14
  • राजसमंद - 145
  • सवाई माधोपुर - 23
  • सीकर - 231
  • सिरोही - 179
  • टोंक - 169
  • उदयपुर - 568

वहीं, बीएसएफ के 50 जवान भी अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 19 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 4,54,788 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें.कोरोना संकट में आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे राजस्थान के पुलिसकर्मी, ADG ट्रेनिंग के दिए तनाव कम करने के 11 टिप्स

जिसमें 4,40,850 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4218 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 6,819 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 6,267 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक अभी तक प्रदेश में 2,692 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 2,767 प्रवासी शामिल हैं.

Last Updated : Jun 4, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details