राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना के 95 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 24,487 पर - covid 19 cases in rajasthan

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को भी प्रदेश में 95 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 487 हो गया. बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 514 हो गया है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
प्रदेश में कोरोना के 95 नए मामले आए सामने

By

Published : Jul 13, 2020, 11:46 AM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, सोमवार सुबह प्रदेश से 95 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 487 हो गया है. बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में कुल 514 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना के 95 नए मामले

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अलवर से 19, अजमेर से 2, भरतपुर से 1, दौसा से 8, गंगानगर से 5, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 39, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 1, कोटा से 8 और राजसमंद से 9 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1 लाख 54 हजार 80 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1 लाख 25 हजार 295 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4 हजार 298 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 18 हजार 238 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17 हजार 869 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कोरोना से अब तक कुल 514 मौतें

वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 514 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 735 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 6 हजार 54 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 164 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें-जयपुर: CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने शुरू किया पौधारोपण अभियान, प्रदेश भर में लगाए जाएंगे लाखों पौधे

मरीज ने की आत्महत्या...

जयपुर के प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में एक और मरीज ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. बता दें कि मरीज धौलपुर निवासी था जिसे 10 जुलाई को पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था. लेकिन आज मरीज ने अस्पताल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. हालांकि, मरीज की कोरोना रिपोर्टर नेगेटिव आई थी. पिछले 1 सप्ताह में आरयूएचएस अस्पताल में आत्महत्या का ये दूसरा मामला है. इससे पहले एक मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details