अमृतसर/जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 24 मार्च को लॉकडाउन लगा दिया गया था. लॉकडाउन के कारण कई भारतीय पाकिस्तान में फंस गए थे. उनमें से कई सारे लोग अपने-अपने घर वापस आ गए हैं. पाकिस्तान में फंसे 94 भारतीय गुरुवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत लौटे.
बता दें कि गुरुवार को भारत लौटने वालों में जम्मू-कश्मीर के 34, राजस्थान के 16, नई दिल्ली के 13, यूपी के 11, पंजाब और गुजरात के 10 लोग शामिल हैं. इन सभी लोगों को अपने-अपने प्रदेश भेजा जाएगा, जहां ये क्वॉरेंटाइन प्रक्रिया से गुजरेंगे.