राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाकिस्तान में फंसे 94 भारतीय लौटे भारत - Attari-Wagah border

पाकिस्तान में फंसे 94 भारतीय गुरुवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत लौटे. इनमें से जम्मू-कश्मीर के 34, राजस्थान के 16, नई दिल्ली के 13, यूपी के 11, पंजाब और गुजरात के 10 लोग शामिल हैं.

94 Indians stranded in Pakistan returned to India
पाकिस्तान में फंसे 94 भारतीय लौटे भारत

By

Published : Jul 10, 2020, 11:26 PM IST

अमृतसर/जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 24 मार्च को लॉकडाउन लगा दिया गया था. लॉकडाउन के कारण कई भारतीय पाकिस्तान में फंस गए थे. उनमें से कई सारे लोग अपने-अपने घर वापस आ गए हैं. पाकिस्तान में फंसे 94 भारतीय गुरुवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत लौटे.

पाकिस्तान में फंसे 94 भारतीय लौटे भारत

बता दें कि गुरुवार को भारत लौटने वालों में जम्मू-कश्मीर के 34, राजस्थान के 16, नई दिल्ली के 13, यूपी के 11, पंजाब और गुजरात के 10 लोग शामिल हैं. इन सभी लोगों को अपने-अपने प्रदेश भेजा जाएगा, जहां ये क्वॉरेंटाइन प्रक्रिया से गुजरेंगे.

पढ़ें-सांसद बोहरा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम करने की मांग

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में 748 भारतीय नागरिक फंसे हुए थे. इन लोगों को जून महीने में 3 बैचों में लौटने की अनुमति दी गई. जिसके बाद इनमें से 634 आवश्यक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 25 जून, 26 जून और 27 जून को तीन बैचों में लौट सकते थे. वहीं, शेष 114 भारतीयों में से 20 भारतीयों को वापस आने की सुविधा नहीं दी जा सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details