राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 934 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29,434 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 559 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

जयपुर समाचार, jaipur news
राजस्थान में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jul 19, 2020, 9:55 PM IST

जयपुर.प्रदेश में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के सबसे अधिक मामले रविवार को देखने को मिले. रविवार को प्रदेश में 934 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29,434 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई है, जिससे प्रदेश में अब तक 559 मरीज दम तोड़ चुके हैं. प्रदेश में सबसे अधिक मामले जोधपुर और धौलपुर जिले में देखने को मिले हैं. जोधपुर में जहां 126 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं तो वहीं धौलपुर में 104 नए पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दर्ज किया गया है.

पार्ट-1 राजस्थान में कोरोना संक्रमण

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 84, अलवर से 52, बांसवाड़ा से 3, बांरा से 1, बाड़मेर से 71, भरतपुर से 40, भीलवाड़ा से 2, बीकानेर से 72, चित्तौड़गढ़ से 3, चूरू से 21, दौसा से 2, धौलपुर से 104, डूंगरपुर से 5 और हनुमानगढ़ से 11 संक्रमित मरीज होने की पुष्टि हुई.

पार्ट-2 राजस्थान में कोरोना संक्रमण

पढ़ें-Covid-19 : प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 28,693 पर...अब तक 556 मौतें

इसी क्रम में जयपुर से 38, जालोर से 70, झालावाड़ से 11, झुंझुनू से 3, जोधपुर से 126, करौली से 24, कोटा से 42, नागौर से 12, पाली से 71, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 19, सवाई माधोपुर से 11, सीकर से 6, टोंक से 1, उदयपुर से 19 और अन्य राज्यों से 8 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 12,31,760 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 11,95,328 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 6,998 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 21,730 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 20,958 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 559 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में 7,145 एक्टिव केस मौजूद है. जिसमें 6,574 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 179 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details