राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 26 जिलो में खुलेंगे 91 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र, स्वीकृति जारी

जयपुर में ग्राम पंचायतों में 91 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी की है. इन केंद्रों के खुलने से सभी पशुपालकों को अपने नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सेवाएं जल्द ही उपलब्ध हो पाएंगी.

पशु चिकित्सा संस्था, veterinary institution
26 जिलो में खुलेंगे 91 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र

By

Published : Aug 5, 2021, 6:11 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा संस्था विहीन ग्राम पंचायतों में 91 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी की है. पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए प्रयासरत है.

पढ़ेंःवल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव : जमीन तलाशने में जुटीं राजनीतिक पार्टियां, कांग्रेस के सामने कई दावेदार

इसी के चलते गत दिनों 111 पशु चिकित्सा उप केंद्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया गया था. 143 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी की गई थी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में विभिन्न जिलों में 91 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी की गई है. इन केंद्रों के खुलने से पशुपालकों को अपने नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सेवाएं और विभागीय योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकेगा.

पढ़ेंःउपचुनाव को लेकर जोश में गहलोत के मंत्री चांदना, बोले- कांग्रेस को कांग्रेस हराती है, यह कहावत अब पुरानी

जयपुर और अलवर जिले में 10, करौली और श्रीगंगानगर में 6, बांसवाड़ा, कोटा, भीलवाड़ा, पाली, राजसमन्द, सवाई माधोपुर, जोधपुर और अजमेर में 4 नए उप केंद्र स्वीकृत किए गए हैं. इसी प्रकार झुंझुनू, सीकर और नागौर में 3, धौलपुर, बाड़मेर, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, चूरू, टोंक और बूंदी में 2, हनुमानगढ़, भरतपुर और दौसा जिलों में 1 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र मंजूर किया गया है.

जयपुर जिले में 10 उप केंद्र स्वीकृतः

जयपुर जिले में चूरू और मोहनपुरा (कोटपूतली), थला और घटियाली (फागी), दांतरी (दूदू), चैनपुरा (फुलेरा), निमोड़िया (चाकसू), टोड़ाभाटा और टहटड़ा (बस्सी) और डूंगरसी का बास (किशनगढ़-रेनवाल) में नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details