राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 91 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 16,387 पर - प्रदेश में 91 नए कोरोना केस

प्रदेश में शुक्रवार सुबह कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 91 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16,296 हो गई है. इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 380 पर पहुंच गया है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
कोरोना वायरस के बढ़ते केस

By

Published : Jun 26, 2020, 12:05 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार सुबह प्रदेश से 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,387 हो गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 380 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है.

प्रदेश में 91 नए कोरोना केस

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह अजमेर से 1, भरतपुर से 17, बूंदी से 1, दौसा से 4, जयपुर से 15, झुंझुनू से 7, करौली से 13, कोटा से 23, पाली से 5 और सिरोही से 5 नए पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 380 लोगों की मौत

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 7,57,137 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 7,37,395 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3,355 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 12,935 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 12,658 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 380 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के 3,072 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें 4,701 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 97 पॉजिटिव मरीज अन्य राज्य के सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details