राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 906 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 333149 - जयपुर में कोरोना के कुल मामले

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 906 नए मरीज सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 5 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 333149 हो गया है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Total cases of corona in Jaipur
प्रदेश में सामने आए कोरोना के 906 मामले

By

Published : Mar 31, 2021, 8:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 फिर से परवान पर है, जिसके चलते बुधवार को कोरोना के 906 नए पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं, सबसे अधिक 198 नए मामेल जयपुर में दर्ज किए गए है. वहीं, दूसरे नंबर पर कोटा में 162 पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं आज 5 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

RAJASTHAN CORONA TRACKER

वहीं राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 57, अलवर से 22, बारां से 10, बाड़मेर से 9, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 40, बीकानेर से 1, बूंदी से 5, चितौड़गढ़ से 6, धौलपुर से 8, डूंगरपुर से 64, गंगानगर से 14, हनुमानगढ़ से 28, जैसलमेर से 4, जालोर से 11, झालावाड़ से 20, झुंझुनूं से 6, करौली से 4, जोधपुर से 49, नागौर से 13, पाली से 8, प्रतापगढ़ से 21, राजसमंद से 26, सवाईमाधोपुर से 1, सीकर से 3, सिरोही से 2, टोंक से 1 और उदयपुर में 112 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

RAJASTHAN CORONA TRACKER

पढ़ें-SPECIAL : कोरोना के साये में उपचुनाव प्रचार...सोशल मीडिया को भाजपा ने बनाया हथियार

ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार तक 2,818 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में कुल 6908881 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 333149 पहुंच चुकी है. अब प्रदेश में कुल 8663 केस एक्टिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details