राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन के बीच 181 बसों से 9021 लोगों को पहुंचाया गया उनके गंतव्य स्थान पर - जयपुर ट्रांसपोर्ट की खबर

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच जयपुर शहर से पलायन के चौथे दिन प्रशासन की तरफ से प्रवासियों के लिए एक उम्मीद की किरण नजर आई. शनिवार को राजस्थान रोडवेज ने 181 बसों के माध्यम से 9021 लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया.

कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस, कोविड 19, covid 19, corona effect
181 बसों से 9021 लोगों को पहुंचाया अपने गंतव्य स्थान पर

By

Published : Mar 28, 2020, 11:24 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस संक्रमण के बाद देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच जयपुर शहर से पलायन के चौथे दिन प्रशासन की तरफ से प्रवासियों के लिए एक उम्मीद की किरण नजर आई, जब शहर में लॉकडाउन के फरमान के बाद किसी काम से आए लोग फंस गए और अपने घरों को लौटने का इंतजार करने लगे. ऐसे में लोगों के लिए शनिवार को जयपुर के सिंधी कैंप बस अड्डे से ट्रांसपोर्ट नगर चौराया, नारायण सिंह सर्किल, आगरा रोड, अजमेर रोड, चोमू पुलिया पर बसों की व्यवस्था की गई.

181 बसों से 9021 लोगों को पहुंचाया अपने गंतव्य स्थान पर

जैसे ही यह खबर अलग-अलग क्षेत्रों में बसे लोगों तक पहुंची तो, उन्होंने सिंधी कैंप अपना डेरा जमा लिया और बसों में अपनी बारी का इंतजार भी करने लगे, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जहां सरकार एक तरफ आमजन को बचने के उपाय बता रही है. वहीं दूसरी ओर जयपुर से पलायन करने वाले लोग सिंधी कैंप पर अपना डेरा लगाने लगे. हालांकि प्रशासन की ओर से वहां पर आए लोगों को दूर-दूर बैठाया गया और उन्हें बसों के जरिए अपने गंतव्य स्थान पर भी भेजा गया.

यह भी पढ़ें-राजधानी में फंसे लोगों में जगी आस, लॉकडाउन के बीच अब घर जाने का इंतजार

राजस्थान रोडवेज के आंकड़ों की माने तो शनिवार को जयपुर से करीब 9021 लोगों को 181 बसों के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान पर भी पहुंचाया गया है. हालांकि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि अभी कुछ दिन और इसी तरह से लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाएगा.

एक नजर में देखिए आंकड़े

स्थान वाहन संख्या यात्री संख्या
दौसा 18 972
जयपुर 31 1450
वैशालीनगर 18 1000
विद्याधरनगर 16 700
शाहपुरा 7 350
उदयपुर 23 871
बांसवाड़ा 4 157
डूंगरपुर 20 1000
प्रतापगढ़ 4 149
राजसमंद 11 411
चित्तौड़गढ़ 6 400
जालोर 8 720
झालावाड़ 3 160
कोटा 1 60
सवाईमाधोपुर 6 300
भरतपुर 3 226
हिंडौन 1 23
धौलपुर 1 72

ABOUT THE AUTHOR

...view details