जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,18,384 पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत कोरोना के चलते नहीं हुई है और प्रदेश में अब तक 2,774 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. मंगलवार को प्रदेश के 18 जिलों से संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 13, बांसवाड़ा से 5, भीलवाड़ा से 2, बूंदी से 1, चित्तौड़गढ़ से 2, डूंगरपुर से 3, गंगानगर से 1, जयपुर से 19, झालावार से 3, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 12, कोटा से 16, नागौर से 5, प्रतापगढ़ से 2 और उदयपुर से 5 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,435 रह गई है.